पाकुड़
झामुमो की सदस्यता अभियान के तहत आफताब आलम ने दिलाया सदस्यता

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झामुमो की सदस्यता अभियान के तहत अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत पचुवाड़ा पंचायत के बाधकोय खुर्द गांव में झामुमो के पाकुड़ जिला सोशल मीडिया सदस्य आफताब आलम व सक्रिय कार्यकर्ता महेश हांसदा के द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को पार्टी की सदस्यता दिलाया गया। इस दौरान सदस्यता ग्रहण किये झामुमो के नये सदस्यों ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की विचारधारा से प्रभावित होकर ही झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी की जो भी गाइडलाइन रहेगा, उसे अक्षरशः पालन करने का प्रयास करेंगे।