अवैध कोयला चोरी के विरुद्ध पुलिस ने की छापेमारी,13 मोटरसाईकिल समेत 38 साइकिल किया जब्त, कारवाई जारी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिले में अवैध खनन/ उत्खनन, अवैध खनिज परिवहन/भंडारण व अवैध कोयला तस्करी पर पूर्णतः प्रतिबंध/ अंकुश लगाने के ध्यानार्थ जिला प्रशासन एक्टिव है के बावजूद भी अवैध कोयला तस्करी/ अवैध खनिज परिवहन की गतिविधियां समय- समय पर अखबारों के पन्नों में सुर्खियां बटोरी होती है। जिसका मूल्यांकन छापेमारी के दौरान अवैध खनिज परिवहन करते हुए प्रशासन का हाथों पकड़ में आने की वास्तविकता पर अंदाजा लगाया जा सकता है। समय-समय पर अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान भी चलाया जाता रहा है। और कोयला से लदा हुआ साइकिल/ मोटरसाइकिल/ वाहन की जब्ती भी जगजाहिर है। अधिकतर अवधि में अवैध खनिज परिवहन से जुड़े लोग पुलिस को देख मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल तो हुआ करता है। मगर कभी – कभी कोयला तस्करी या फिर अवैध खनिज परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया भी जाना जगजाहिर है। लोग जानते हुए भी गैर कानूनी तरीके से अवैध खनिज परिवहन की गतिविधियों में संलिप्त आखिर होता है क्यों? कि प्रशनात्तर का ध्यान आकर्षित रोजगार की अवसर सामान्य तौर पर क्षेत्र में उपलब्ध न होने की इश्यू को दर्शाता हुआ महसूस की जा रही है। चंद फायदे के लिए सलाखों के पीछे धकेलने वाली अवैध खनिज परिवहन की गतिविधियों में संलिप्त लोग अन्ततः अपने परिजनों को तकलीफ़ दे जाते हैं। क्योंकि अवैध खनिज परिवहन करते पकड़े जाने के पश्चात नियमानुसार पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे कैद करवाने में मजबूर भी होते हैं। आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जो अवैध गतिविधियों से जुड़े लोगों में भय का माहौल संचार नहीं हुआ करता है या फिर जानबूझकर कर अल्प समयान्तरल के दरमियान धनकुबेर बनने की चाहत में अवैध खनिज परिवहन की गतिविधियों में उन्हें मुब्तिला होने की दावत दे रही है। बाहरेहाल जो भी हो अवैध खनिज/ परिवहन उत्खनन व भंडारा पर अंकुश लगाने में प्रशासन मुस्तैद है। नतीजतन 9 अप्रैल 2025 के रात्रि में अवैध कोयला तस्करी/ चोरी के विरुद्ध पाकुड़ जिले के नगर थाना, पाकुड़ मुफस्सिल/ मालपहाड़ी ओपी/ हिरणपुर/ महेशपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 मोटरसाईकिल समेत 38 साइकिल भी जब्त किया। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी के दौरान मोटरसाइकिल/ साइकिल छोड़ भागे संलिप्त व्यक्तियों को बेनकाब करने की ध्यानार्थ पुलिस के द्वारा अग्रेत्तर कारवाई की जा रही थी।