सडक पर खडे ट्रक से टकराई बुलेट बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

एनपीटी शामली ब्यूरो
शामली। कस्बा बनत में खडे ट्रक में बाइक की जोरदार भिडंत में एक युवक की मौके पर ही दुखद मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। बाद मंे परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेडा निवासी अक्षय पुत्र लोकेन्द्र मंगलवार की शाम अपने एक अन्य साथी के साथ दोस्त के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अपनी बुलेट बाइक पर शामली आ रहा था। जैसे ही वे बनत पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे तभी आगे चल रहे एक वाहन ने सडक पर पडी ईंट को देखकर ओवरटेक किया लेकिन अक्षय सडक पर पडी ईंट को नहीं देख पाया जिस के कारण बाइक ईंट पर चढकर अंसतुलित हो गयी और वे सडक किनारे खडे एक ट्रक से जा टकराए। हादसा इतना भीषण था कि अक्षय की तो मौके पर ही दुखद मौत हो गयी जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी आदर्श मंडी पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे मंे लेकर घायल गौरव को आनन फानन मंे जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुंच गए। बाद में परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ घर ले गए। अक्षय की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।