कार्यक्रम:बैंक ऑफ इंडिया की 96वीं शाखा का हुआ शुभारंभ

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल :शहर के नासीराबाद रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नये शाखा परिसर का बुद्धवार को बैंक के आंचलिक प्रबंधक एस. श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि ग्राहक ही हमारे बैंकिंग व्यवसाय का आधार हैं। बीओआई के साथ मजबूत संबंधों के लिये ग्राहकों के प्रति उन्होंने आभार जताया तथा कहा कि ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवायें देने के लिये बीओआई प्रतिबद्ध है। इस ओर ग्राहक सेवा समिति तथा ग्राहक संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवा देते हैं। उन्होंने कहा कि महिला ग्राहकों को सम्मान देने के लिये हमने महिला सम्मान बचत पत्र शुरू किया है तथा इसके लिये देश की सभी शाखाओं को अधिकृत किया गया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व चैयरमैन एवं व्यवसायी अशोक डाटा, विशिष्ट अतिथि संतोष गुप्ता,सुभाष गोयल,दीनदयाल गुप्ता, संतु गुप्ता मौजूद रहे बीओआई शाखा प्रबंधक खैरथल राजेन्द्र यादव ने कहा कि अटल पेंशन योजना समेत सामाजिक सुरक्षा एवं बीमा योजनाओं के अलावे बैंक की कारपोरेट सामाजिक दायित्वों के तहत किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।