मथुरा
एडीजी ने किया गिरिराजजी का दुग्धाभिषेक

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। गोवर्धन में आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ रविवार सुबह गोवर्धन के दानघाटी मंदिर पहुंचीं। प्रभु का दुग्धाभिषेक कर उन्होंने पूजा-अर्चना की और पैदल ही सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। एडीजी ने कहा कि गिरिराजजी की शरण में आकर उनको सुखद अनुभूति होती है। पूजन के बाद उन्होंने पैदल गिरिराज प्रभु की परिक्रमा लगाई। इस दौरान उनके साथ अंशु कौशिक भी मौजूद रहे। परिक्रमा के बाद उन्होंने दानघाटी मंदिर पहुंचकर प्रभु का बाल भोग ग्रहण किया। वरिष्ठ सेवायत मथुरादास कौशिक उर्फ लाला पंडित और पवन कौशिक ने उन्हें प्रसादी पटुका और छप्पन भोग अर्पित किया। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, हरिशंकर कौशिक, अंशु कौशिक, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा, ऋतु यादव, विनय बौद्ध आदि मौजूद थे।