उत्तर प्रदेश

पेनाल्टी शूटआउट में गोरखपुर ने नरकटियागंज को 5-4 से हराया -46 वीं आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

कुशीनगर/ उत्तर प्रदेश तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के सीताराम चौराहा खेल मैदान में संजय स्पोर्टिंग क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित 46 वें आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल में अखंड क्लब बांसगांव गोरखपुर ने टाउन क्लब नरकटियागंज बिहार को टाईब्रेकर में एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।गुरुवार को खेले गए मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। 14 मिनट के अतिरिक्त समय में भी गोल नहीं हो सका तो निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। इसमें गोरखपुर के खिलाड़ियों ने पांंच गोल दागे तो नरकटियागंज खिलाड़ी चार गोल ही कर सके। इस प्रकार गोरखपुर ने एक गोल से मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।मुख्य निर्णायक खुर्शेद आलम, लाइनमैन ज्ञान प्रकाश चौहान व प्रभात मिश्र तथा महमूद अंसारी ने कमेंट्री की। प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी संजय कुमार व प्रधान वीरेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान मुन्नीलाल गोंड, प्रधानगण अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, ओमप्रकाश उर्फ भुआल गोंड, रमाकांत पांडेय, सच्चिदानंद महंथ, राजेंद्र सोखा, मंशी अंसारी, लाल पहाड़ी, चंदन पासवान, मंगरु चौहान, राजीनंद, ऐनुल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button