दबंगों द्वारा गरीब परिवार को धमकाने और घर की जगह खाली कराने का आरोप

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर सैफनी।।नगर में शाहबाद बिलारी रोड पर बन रहे मकान की जगह को खाली कराने को कुछ दबंग लोगों द्वारा धमकाने के संबंध में पीड़ित ने शनिवार को पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर करके जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित अख्तर हुसैन का कहना है कि लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व सन् 1999 में उसने सैफनी में शाहबाद-बिलारी मार्ग पर मकान के लिए प्लॉट लिया था, जिसका बैनामा भी पीड़ित के पास मौजूद है कुछ दिन पूर्व भूमि स्वामी ने अपने प्लॉट का निर्माण कार्य शुरू किया था पीड़ित का कहना है कि सैफनी के कुछ दबंग लोगो ने उसके यहां आ कर धमकया और जान से मारने की धमकी देते हुए जगह खाली करने को धमकाने लगे, पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग दिन में कई बार अपनी अपनी गाड़ियों से आकर धमकाते है और गाली देते हुए मकान खाली कराने को कहते हैं,पीड़ित अपने परिवार समेत अपने निर्माणधीन मकान में रह रहा है,पीड़ित ने नगर के कई लोगों के खिलाफ जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।।