झारखंड

विधायक निशात आलम ने की अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

एनपीटी झारखण्ड ब्यूरो

झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 में सार्वाधिक मतो से विजयी रहे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निशात आलम ने 18 फरवरी 2025 मंगलवार को अचानक पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को ले ओपीडी, प्रसुति कक्ष, दवाई कक्ष, लैबरेटरी, यूएसजी कक्ष, डेन्टल जांच व्यवस्था समेत जेनरल चेक अप सहित जेंट्स / महिला वार्ड अन्य की सुव्यवस्थाओं का जायेजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से कुशलक्षेम पूछा और  हाल-चाल जाना। साथ ही मरीजों को आवश्यक उपचार की सभी अवयव समय पर उपलब्ध हो रही या नहीं मरीजों से जाना।  विधायक निशात आलम ने निरीक्षण के पश्चात कई आवश्यक दिशा-निर्देश उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की उपचार से सम्बन्धित सभी अवयवों की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इस विशेष ध्यान रखने की हिदायत स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। विधायक निशात आलम ने डीएस डॉ मनीष कुमार से अस्पताल में सभी उपचार सम्बन्धी अवयवों की उपलब्धता व कमियां की भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों की बेहतरीन सेवा व्यवस्था स्थापित करने हर एक पहलुओं पर बारीकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू, डीएसओ अभिषेक कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी मो. मतिउर रहमान, डीएस डॉ मनीष कुमार, डॉ अमित कुमार समेत कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहीन परवेज, पियारुल इसलाम, रामविलास महतो समेत बेलाल शेख अन्य मौजूद थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button