अवैध लॉटरी कारोबार समेत नशीली पदार्थ की विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है या फिर उम्मीद से कम

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई पंचायत में व्यापक रूप से नशीली पदार्थ, अवैध लॉटरी अन्य की खुलेआम विक्रय हो रही है। मगर स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवियों के द्वारा असमाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम ऐसे हरकतें व गतिविधियों को बढ़ावा देने की इश्यू को रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम या फिर सकारात्मक पहल नहीं करने के कारण असमाजिक तत्वों के मनोबल बढ़ा हुआ है। यदि गौर करे तो स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति, बुद्धिजीवियों को अवैध लॉटरी, नशीली पदार्थ की विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों के साथ चाय दुकानों/स्टॉलों अन्य में चाय की चुस्कियां लेते हुए असमाजिक तत्वों द्वारा समाज में व्याप्त कैंसर जैसी अवैध लॉटरी, नशीली पदार्थ की खुलेआम गलत हरकतें व गतिविधियों को फैलाने की पंक्ति को नजरंदाज कर मुस्कुराने की देखावा को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रहा है। पाकुड़ रेलवे लाइन के पूर्वी क्षेत्रों में अवस्थित कई पंचायतों की तो खासताहाल है, अगर जरा सी भी विरोध करे तो तु-तु, मैं- मैं शुरू हो जाता है और फिर गाली-गलौज की नौबत तक आ जाती है। बाहरेहाल जो भी हो स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि के द्वारा सख्ती न बरतना कहीं न कहीं निजी स्वार्थ के साथ वोट बैंक की इश्यू को दर्शाता है। जो समाज में व्याप्त कैंसर जैसी अवैध लॉटरी कारोबार सह- नशीली पदार्थ का विक्रय खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए किया जाना सवालिया निशान लगाने की इश्यू को दर्शाता है। वही नगर थाना क्षेत्र से लेकर हिरणपुर तक में भी एक सक्रिय लॉटरी माफिया आमजनों के द्वारा दो वक्त की रोजी रोटी के लिए कमाकर परीवार की पेट भरने वाले साधारण व्यक्तियों की जेब से सपनों की बौछार करते हुए कागज के टुकड़ों में हजारी लगने की अप्रिय आकांक्षाओं को प्रदर्शित करते हुए आसानी से पैसा एंठकर मालामाल हो रहे हैं। और अन्ततः साधारण व्यक्ति अप्रयोजनीय सपने की चक्कर में जो दो पैसे परिवार की पेट भरने के लिए पसीना बहाते हुए परिश्रम के बदले मिले पैसे को जेब से आसानी से निकल कर अवैध लॉटरी माफियाओं के धंधे में इजाफा कराते हुए अपने आप को असहजता महसूस किया करते हैं। जिसपर गौर करने की जरूरत है। यदि ऐसी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाया तो वह दिन दूर नहीं जब कुछ माफिया के पास बेतहाशा धन अर्जित होगा और बदले में लाखों गरीब मजदूर और गरीबी आलाम में मुब्तिला होता हुआ नजर आयेगा और पछतावा के सेवा कुछ हासिल नहीं होगा। वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाजीकुल आलम ने अवैध लॉटरी विक्रय को ले पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें अवैध लॉटरी विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यक कारवाई करने की मांग की है।