श्री आदिनाथ जैन मंदिर चपलाना में हुआ ध्वजारोहण !

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
नीमच 17 फरवरी मनासा तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित कल्पवृक्ष की नगरी चपलाना में श्री आदिनाथ जैन मंदिर की 28 वी ध्वजा धूमधाम से फहराई गयी जैन धर्मावलंबियों में मन्दिर जी के शिखर की ध्वजा का रोहण करने का बड़ा महत्व है परमात्मा की प्राणप्रतिष्ठा के पश्चात प्रत्येक जिनालय में प्रतिवर्ष इस वर्षगाँठ को धूमधाम से मनाया जाता है इसी तारतम्य में श्री आदिनाथ जैन मंदिर चपलाना की 28 वी वर्षगाँठ ध्वजारोहण के साथ सम्पन्न हुई महोत्सव के लाभार्थी बसंतीलाल-सुंदरलाल तांतेड़ परिवार द्वारा जैन संगीतकार एवं विधिकार अरुण जैन आंचलिया मंदसौर के मार्गदर्शन में परमात्मा का प्रातः काल सत्तर भेदी पूजन करवाया गया संगीत के साथ भक्ति एवं विधिपूर्वक मन्दिर के शिखर जय जय आदिनाथ के उदघोष के साथ लाभार्थी तांतेड़ परिवार द्वारा ध्वजा को फहराने का लाभ लिया गया इस अवसर परआंतरी,झारड़ा,बूढ़ा,नीमच,बड़कुआ,प्रतापगढ़,सरवानिया,
मनासा आदि जैन श्रीसंघ के श्रावक-श्राविकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन साधर्मिक स्वामीवात्सल्य के साथ हुआ।