राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी करेंगे जिले के सफाई कर्मचारीयों से भेंट

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
नीमच । राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश खरे के द्वारा मध्य प्रदेश के द्वारा नीमच जिले के समस्त सफाई कर्मचारियों की दिन-ब-दिन बढ़ती समस्याओं को लेकर नीमच जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले को अपने गृह नगर नीमच जिले की सभी नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारीयों से वन टू वन मिलकर उनकी सभी मूलभूत समस्याओं पर डाटा तैयार कर एक सूची बनाकर मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष माननीय प्रताप जी करोसिया (कैबिनेट मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन) के कार्यालय संचनालय नगरीय प्रशासन आवास विभाग भोपाल को प्रेषित की जाएगी एवं आगामी मार्च माह सभी नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक भोपाल आयोग कार्यालय पर आयोग अध्यक्ष माननीय प्रताप करोसिया जी के नेतृत्व मेंआयोजित की जाएगी जिसमें मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन प्रमुख सचिव,आयुक्त सहसचिव व समस्त संभागीय संयुक्त संचालक ओर निगम कमिश्नर उपस्थित रहेंगे ।
उक्त जानकारी प्रेस नोट-के माध्यम से जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले व जावद तहसील अध्यक्ष मुकेश राडो़दिया द्वारा दी गई ।