सरोजनी नगर में वकीलों का कामकाज ठप।

नेशनल प्रेस टाइम्स
लखनऊ । सरोजनी नगर में एसडीएम सचिन वर्मा के खिलाफ वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में वकील लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे हैं। विवाद की शुरुआत पिछले गुरुवार को हुई। तब बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र यादव एक मामले की पैरवी के लिए एसडीएम के पास गए थे। वकीलों का आरोप है कि एसडीएम ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और पत्रावली में आदेश भी नहीं लिखा। वकीलों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। डीएम ने 28 मार्च को मिलने का समय दिया है।वकीलों ने कमिश्नर डाॅ, रोशन जैकब को भी ज्ञापन दिया है। महामंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि डीएम से मुलाकात तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्य बंद रहेेंगे।
वकीलों का कहना है कि एसडीएम पहले भी एक जनप्रतिनिधि से अभद्र व्यवहार के कारण इसी तहसील से हटाए जा चुके हैं। अब फिर से तैनाती के बाद उन्होंने वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार किया है।