उत्तर प्रदेशक्राइम

शाहाबाद क्षेत्र के रवानी पट्टी गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।गुरुवार को शाहबाद थाना क्षेत्र के रवानी पट्टी गांव के यशपाल(20) का खून से लथपथ शव ढकिया रवानी रोड के किनारे जंगल में पड़ा दिखाई दिया। राहगीरों ने युवक के परिजनों को सूचना दी, थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की तो परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। भीम आर्मी के पदाधिकारी भी नारेबाजी करते हुए मौके पर पहुंचे। युवक के परिजनों की पुलिस से हल्की फुल्की नोंकझोंक भी हुई। घंटों समझाने के बाद युवक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर पुलिस ने भाई कुंवरपाल की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार यशपाल दो भाइयों में छोटा था जबकि इसकी एक बहन भी है। पिता की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button