बरेली
भव्य कलश यात्रा के साथ त्रिवती नाथ मंदिर में हुआ भागवत कथा का शुभारम्भ

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। श्री त्रिवटी नाथ मंदिर में गुरुवार सुबह कलश यात्रा के बाद श्रीमद्
भागवत कथा का शुभारंभ आचार्य विमल कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से हुआ।
कलश यात्रा में महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर चल रहीं थी। वहीं पुरुष वर्ग अपने हाथों में सनातन पताका लेकर चल रहे थे।
कलश यात्रा ने प्रेमनगर क्षेत्र के कई रास्तों से होकर कथा स्थल पहुंची। सुदृढ़ शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंत्रोच्चारण से किया गया। कथा के मुख्य यजमान कुलदीप खन्ना एवं अनिल दीक्षित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर ऋचा दीक्षित, नागेश मिश्रा विवेक मिश्रा प्रियांशु संगधार बंशीधर पांडे सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
श्रीमद भागवत का विश्राम 26 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा।