बरेली

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उप कृषि निदेशक द्वारा विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया।

उप कृषि निदेशक अभिनंदन सिंह द्वारा समस्त कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही बताया गया कि वह नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर भी फार्म रजिस्ट्री करा सकते है एवं फार्म रजिस्ट्री होने के उपरान्त ही कृषकों को पी0एम0 किसान सम्मान निधि लाभ प्राप्त करने के साथ अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उनके विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विभाग में चल रही ओ०टी०एस० योजना की जानकारी भी दी गयी।

किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button