उत्तर प्रदेश
पंचायत में भाकियू टिकैत की जिला अध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष ने कार्यकारणी को भंग कर दिया

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत जनपद रामपुर मैं पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष और युवा जिला अध्यक्ष ने अहम फैसला लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यकारणी को भंग कर दिया। जिला अध्यक्ष जगजीत गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भाकियू टिकैत की पंचायत के बाद रामपुर के संगठन की मुख्य और युवा विंग की कार्यकारणी भंग कर दी गई है। शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर ही दोनों कार्यकारणी का दुबारा से गठन किया जाएगा।