पाकुड़
हमारे अमर वीर शहीद और शहादत स्थल सदैव हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे- हेमन्त सोरेन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो
रांची, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खरसावां गोलीकांड की 77वीं बरसी पर खरसावां स्थित शहीद पार्क में शहीद स्मारक (शहीद बेदी) और वीर शहीद केरसे मुंडा चौक के शहीद स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हमारे अमर वीर शहीद और शहादत स्थल सदैव हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे।