विश्वविद्यालय टॉप करने पर शोएबा कुरैशी को दो बैंकों ने किया सम्मानित

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
मेरठ। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सरधना की होनहार छात्रा शोएबा कुरैशी ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एमए हिंदी में विश्वविद्यालय टॉप करने पर उन्हें बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक द्वारा संयुक्त रूप से ₹16,000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शोएबा को ₹11,000 का चेक, जबकि यूको बैंक ने ₹5,000 का चेक प्रदान कर उनकी असाधारण उपलब्धि की सराहना की। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, बैंक अधिकारी, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शोएबा कुरैशी की यह उपलब्धि आसान नहीं थी। उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और मेहनत ने उन्हें विश्वविद्यालय में शीर्ष स्थान दिलाया। उनकी इस सफलता पर परिवार, गुरुजनों और मित्रों में हर्ष का माहौल है।
यह पहला अवसर नहीं है जब शोएबा को उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया हो। इससे पूर्व, उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में कुलपति स्वर्ण पदक और जगदेव शांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है। शोएबा कुरैशी की सफलता अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुजनों और माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी निरंतर प्रयास और समर्पण के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी।