भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा चुनाव

सर्व सहम्मति से नरेश चंद जांगिड़ बने जिलाध्यक्ष
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल -तिजारा 🙁 23 फरवरी 2025) को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा खैरथल तिजारा के जिला अध्यक्ष पद हेतु नामांकन के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से श्री नरेश चंद शर्मा जांगिड़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया चुनाव अधिकारी श्री कमल किशोर गोठारीवाल के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। श्री नरेश चंद शर्मा कैलाश चंद उजेंद्र जांगिड़ श्री गिर्राज प्रसाद हरि प्रकाश ने नामांकन किया तत्पश्चात चारों प्रत्याशियों ने अपने नामांकन नरेश चंद के समर्थन मे फॉर्म वापस लेकर सर्वसम्मति से श्री नरेश चंद्र शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित ह़ोने का रास्ता तय कर दिया इस अवसर पर श्री हुकुमचंद हजारीलाल डॉक्टर राजकुमार ताराचंद पूर्व अध्यक्ष खैरथल श्रीमान सिंह मंदिर कमेटी अध्यक्ष खैरथल हरगोविंद रामनिवास विशंभर दयाल भीमराज देशराज पूर्व पार्षद राजेंद्र जांगिड़ जोधपुर फूल सिंह गुरु दत्त पूर्व पार्षद योगेश जितेंद्र एवं समस्त जिले के समाज बंधु उपस्थित रहे