आज से दमोह जिले में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो
दमोह जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा आज 24 फरवरी से प्रारंभ हुई, बता दे कि प्रदेश के साथ जिले में कक्षा 5 वीं की परीक्षा 1 मार्च ओर कक्षा 8 वीं परीक्षा 5 मार्च तक चलेगी। ये परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षा केंद्रों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूलों को परीक्षा संचालन के दौरान अनुशासन बनाए रखने, प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और छात्रों के लिए उचित परीक्षा वातावरण प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय-सारणी के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें और समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँचें।
प्रदेश में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों में तैयारियाँ तेज हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधाओं की निगरानी के लिए विशेष टीमें भी तैनात की गई हे।