जर्मनी चले जाओ’, डिप्टी CM पवन कल्याण ने जगन मोहन रेड्डी को क्यों दे डाली ये नसीहत?

एनपीटी ब्यूरो
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने सोमवार (24 फरवरी, 2025) को अमरावती में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) पर जमकर निशाना साधा। YSRCP की ओर से मुख्य विपक्षी दल का दर्जा मांगने को लेकर पवन कल्याण ने कहा, “YSRCP अब हंगामे का पर्याय बन चुकी है। अगर ये हंगामा नहीं करेंगे, तो इन्हें YSRCP कौन कहेगा?”
“YSRCP को विपक्ष का दर्जा नहीं मिल सकता”
पवन कल्याण ने कहा कि जनता के फैसले के अनुसार YSRCP राज्य में तीसरे स्थान पर है, जबकि उनकी जन सेना पार्टी (JSP) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने जगन मोहन रेड्डी पर तंज कसते हुए कहा, “अगर वो सिर्फ वोट प्रतिशत के आधार पर विपक्ष का दर्जा मांग रहे हैं, तो उन्हें जर्मनी चले जाना चाहिए, जहां इस तरह का नियम है। लेकिन भारत में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।”
YSRCP का विधानसभा से वॉकआउट
मुख्य विपक्ष का दर्जा न मिलने से नाराज YSRCP नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा से वॉकआउट कर दिया और ‘सेव डेमोक्रेसी’ के नारे लगाए। YSRCP का कहना है कि सरकार उन्हें विपक्ष का दर्जा देने से बच रही है, क्योंकि इससे सरकार की जवाबदेही तय होगी।
सरकार की दो टूक
आंध्र प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि YSRCP को विपक्ष का दर्जा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि विधानसभा में उनकी सीटें केवल 11 हैं। सरकार के मुताबिक, बहुमत के आधार पर विपक्षी दल की भूमिका तय की जाती है, और YSRCP इस श्रेणी में नहीं आती।