
एनपीटी झारखंड ब्यूरो
गोड्डा :: बसंतराय प्रखंड के त्रिवेणी स्मारक 2 उच्च विद्यालय महेशपुर में विद्यालय द्वारा चयनित वर्ग नवम की दो छात्राओं वर्षा कुमारी और शोभा कुमारी को महेशपुर ग्राम के प्रख्यात चिकित्सक और समाजसेवी डा. नवल किशोर झा के द्वारा उनकी सुपुत्री सांभवी झा के सौजन्य से प्रत्येक छात्रा को 5100 रुपए, शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । ज्ञात हो कि डा. नवल किशोर झा के द्वारा प्रत्येक वर्ष फरवरी मार्च के महीने में गरीब और लाचार रोगियों के हर्निया का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है l पिछले वर्ष से डाक्टर साहब की सुपुत्री सांभवी झा ने विद्यालय की वर्ग नवम में अध्ययनरत ऐसे दो छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद देने की शुरुआत की है जो मेधावी हो लेकिन गरीबी के कारण उन्हें पठन पाठन में दिक्कतें आ रही हो । डा. नवल किशोर झा ने कहा कि उनका ग्रामीणों के साथ गहरा लगाव है। इस कारण वे लगातार गांव के संपर्क में रहते हैं। गरीबी-लाचारी के कारण इलाज व शिक्षा से वंचितों को हर संभव मदद में लगे रहते हैं। पिछले 30 वर्षों से लगातार आपरेशन शिविर आयोजित कर गरीब- लाचारों की मदद करने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक असीम चौधरी एवं सभी शिक्षकों ने डा. झा एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया और भविष्य में उनके इस नेक कार्य हेतु विद्यालय परिवार ने पूर्ण सहयोग करने का वादा किया।