USAID में छंटनी का झटका! ट्रंप प्रशासन ने 2000 कर्मचारियों को हटाया, हजारों को भेजा अवकाश पर

एनपीटी ब्यूरो
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) में बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला लिया है। नए आदेश के तहत अमेरिका में करीब 2000 कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त कर दी गई हैं, जबकि विदेशों में तैनात हजारों कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया गया है।
पहले भी हो चुका है ऐसा फैसला
ट्रंप प्रशासन पहले भी USAID को बंद करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कानूनी चुनौतियों के चलते उसे रोकना पड़ा था। हालांकि, हाल ही में एक संघीय अदालत ने स्पष्ट कर दिया कि इस रोक को स्थायी नहीं रखा जाएगा, जिसके बाद प्रशासन ने छंटनी की योजना पर अमल करना शुरू कर दिया।
USAID कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया
बीबीसी और एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (23 फरवरी, 2025) को USAID कर्मचारियों को भेजे गए नोटिस में बताया गया कि महत्वपूर्ण मिशनों और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों से जुड़े कर्मियों को छोड़कर बाकी सभी को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा जा रहा है।
मिशन क्रिटिकल स्टाफ पर क्या असर?
हालांकि, प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो कर्मचारी महत्वपूर्ण मिशनों से जुड़े हुए हैं, वे इस फैसले से प्रभावित नहीं होंगे। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितने कर्मचारियों को इस श्रेणी में रखा गया है।
एलन मस्क का ‘DOGE’ विभाग भी कर रहा USAID को खत्म करने की कोशिश
इस फैसले में अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency – DOGE) की भी अहम भूमिका बताई जा रही है। यह विभाग सरकारी खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रहा है, जिसमें USAID की फंडिंग पर सवाल उठाए गए हैं।
ट्रंप प्रशासन के इस कदम से अमेरिका और दुनिया भर में विकास परियोजनाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।