तनवीर आलम ने आम जनों समेत कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 24 फरवरी 2025 सोमवार को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह- पाकुड़ प्रभारी तनवीर आलम ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बारी-बारी से भेंट मुलाकात किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना- अपना समस्याओं को रखा, सार्वजनिक कार्य पीसीसी निर्माण, डीप बोरिंग सह- पाइपलाइन, बंद पड़े पुराने चापाकल को नियमित रूप से चालू करने समेत सड़क निर्माण कार्य से प्रदेश महासचिव तनवीर आलम को अवगत कराया। तनवीर आलम ने हर एक समस्याओं पर विचार – विमर्श किया और बहुत जल्द सारे समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, प्रखण्ड अध्यक्ष मानसारुल हक, देबू विश्वास, पियारूल इस्लाम, बरहरवा से अशोक दास, बंसराज गोप, कृष्णा यादव, रामबिलास महतो, बिलाल सेख, मिर्जाहान विश्वास, मुखिया मुजीबुर रहमान, समाद शेख, नसीम आलम, जलालुद्दीन शेख शहनाज बेगम, बुजी सिंह, मनिका सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।