उत्तराखंड

महापौर दीपक बाली के प्रयासों के चलते होगा काशीपुर में जल भराव समस्या का समाधान

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो

काशीपुर नगर निगम के महापौर दीपक बाली ने शहर की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता से किए गए वादे निभाते हुए इतिहास में पहली बार जल भराव समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर होने वाले समाधान का प्रजेंटेशन किया और नगर निगम के सभागार में आहूत बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों पार्षद व नगर वासियों के सुझाव लिए महापौर दीपक वाली ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेशन रोड का स्थलीय निरीक्षण भी किया हम आपको बता दें कि नगर निगम जल भराव की समस्या काशीपुर नगर की सबसे बड़ी समस्या है जिसके समाधान के लिए दीपक वाली ने चुनाव से पूर्व भी वायदा किया था जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी नगर निगम काशीपुर पर अपनी दरियादिली दिखाई है
जल भराव समस्या के निदान हेतु जिन चारों शहरों के लिए योजना बनाई उनमें काशीपुर नगर निगम का भी नाम शामिल है अब काशीपुर के पूरे क्षेत्र के वार्डों के जल भराव की ड्रेनेज सिस्टम कार्य योजना तैयार की गई है इस संबंध में आज नगर निगम सभागार में शहर के सामाजिक संगठनों गणमान्य एवं आमजन की बैठक भी बुलाई गई है ताकि सभी प्रेजेंटेशन में जो क्षेत्र रह गए उनका नाम भी शामिल किया जा सके प्रेजेंटेशन बीके इंफ्रा टच कंपनी के म डॉक्टर सुभाष प्रसाद राय हाइड्रोलॉजिस्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया उन्होंने बताया कि अगर शहर के पानी को नदियों में डाल दिया जाए तो कोई समस्या नहीं होगी लेकिन समस्या इसलिए उत्पन्न हुई की शहर के नालों से पानी को नेहरो में डाल दिया गया उन्होंने कहा कि अगले 50 वर्षों तक जल भर आपकी समस्या ना हो यह मानकर कार्य योजना तैयार की गई है महापौर वाली ने कहा कि सभी वार्डों की समस्या का निदान किया जाएगा और हर वार्ड में एक मास्टर नाला बनाया जाएगा शहर के विकास के लिए जो योजना बनाई जाएगी उन्हें अमल में लाने से पहले जनता को प्रेजेंटेशन करके उसे योजना को और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे जाएंगे बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय जॉन मुख्य नगर निगम के आयुक्त सहायक अभियंता बीके चंद्र पाड़ी सहायक अभियंता राजू कुमार एवं अवर अभियंता अजय चौहान नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा समेत अनेकों पार्षद केडी एफ के अध्यक्ष राजीव घई वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंहमुकेश चावला एवं अनेकों भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित अनेकों लोगों ने बैठक में भाग लिया महापौर श्री दीपक वाली ने जनता से अनुरोध किया कि दो-चार दिन में नगर निगम में अपने विचार व सुझाव उपलब्ध करा दे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button