मध्य प्रदेश

आज से कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा प्रारंभ, सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही है निगरानी

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो

दमोह‌. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो चुकी हैं. बता दें कि दमोह शहर के जेपीबी, एमएलबी, मॉडल,उत्कृष्ट विद्यालय, नव जागृति, रामकुमार, अग्रवाल, मिशन, उर्दू स्कूल के अलावा शहर के आसपास शासकीय मारुताल, बालाकोट, हथना, बांसा तारखेडा, कुमेरिया,उमरी मुड़िया सहित जिले के 84 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो रही है. पहले दिन लाइनों में लगकर सभी छात्र-छात्राओं ने रोल नंबर तलाश कर व्यवस्थित बैठे हैं. बता दें कि अगला पेपर गुरुवार 27 फरवरी को होगा, इस बार खास रूप से 84 केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी से परीक्षा हो रही है। जिसका केंद्र जेपीबी स्कूल ई- गवर्नेंस महेश अग्रवाल और योगेश शर्मा द्वारा व्यवस्थाएं विशेष रूप से देखी जा रही है. कलेक्टर श्री कोचर व पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाएं पर्याप्त रूप से तैनात की गई है.परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए एसडीम, तहसीलदार, उड़न दस्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, के अलावा और भी दल बनाए गए हैं। जो निरीक्षण पर निकले हुए हैं. आज कक्षा 12वीं के हिंदी का पेपर बच्चों द्वारा किया जा रहा है. राजस्व विभाग में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और पुलिस बल प्रत्येक केंद्र पर एक-एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है, जिससे कोई आव्यवस्थाना हो.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button