खैरथल

ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह: प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

एनपीटी खैरथल ब्यूरो

बानसूर के परशुराम भवन में ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 के जोनल महामंत्री डॉ. गजेंद्र ज्ञानपुरिया मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र शर्मा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. ज्ञानपुरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें।

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने फोन पर संदेश भेजकर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सरिस्का और रणथंबोर की निःशुल्क यात्रा कराने की घोषणा की। समाज अध्यक्ष रमेश शर्मा ने सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में प्रहलाद शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, डॉ. शशिकांत बोहरा, पूर्व अध्यक्ष पियूष पुरोहित, जिला युवा ब्राहमण समाज अध्यक्ष आकाश मिश्रा, खैरथल युवा अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी,  अरविंद महर्षि, योगेश ढांचौलिया,तिजारा से महेंद्र शर्मा,हिमांशु शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी युवा ब्राहमण समाज खैरथल के अध्यक्ष आकाश त्रिवेदी ने दी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button