
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। थाना रिफाइनरी के गांव गौशाला में अनुसूचित जाति की दो बहनों व बरातियों की पिटाई के मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश में जंगलों में कांबिंग कर रही है। पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। थाना प्रभारी रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि दुल्हनों के पिता की तहरीर पर 15 नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने 5 हमलावरों को शनिवार को ही पकड़ लिया था, जबकि अन्य हमलावरों की गिरफ्तार के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। रविवार को कुछ हमलावरों के यमुना किनारे और आसपास के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली थी। थाने की दो टीमों ने अलग-अलग कांबिंग अभियान चलाया। एक टीम ने यमुना किनारे खादर में हमलावरों की तलाश की, जबकि दूसरी टीम ने करनावल और उसके आसपास के क्षेत्र के जंगलों में तलाश की।
उन्होंने बताया कि हमलावरों के घरों पर ताले लटके हैं। आरोपी गायब हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।