मध्य प्रदेश

आज से कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सर्विलेंस पर लिया गया है,

एनपीटी मध्य प्रदेश ब्यूरो

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। आज कक्षा 12 वीं की परीक्षा के तहत हिंदी का पहला पेपर है और इसी के साथ परीक्षा का शुभारंभ हो जाएगा, 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक पेपर चलने वाले हैं।
सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष चौकसी बरती है, सभी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं, व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं और उनका परिपालन भी हमने पूरा करवाया है। आज पहला पेपर है, सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी चीजों पर ध्यान रखेंगे जिससे की पेपर लीक होने की संभावना जहां पर रहती है, ना हो। सोशल मीडिया कमेटी की एक अह्म बैठक संपन्न हुई है जिसमें साइबर सेल, एनआईसी, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, ई-गवर्नेंस की टीम और आईटी के अधिकारी भी मौजूद रहे, इसमें पूरी बातों को बहुत अच्छे तरीके से प्लान किया है।

         ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम और कुछ ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पहचान की है, जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि इसी उद्देश्य से बनाए गए हैं, आज से इनको प्लेटफार्म को सर्विलेंस पर ले लिया है, यदि कोई भी छोटी सी भी अवैधानिक गतिविधि दिखाई देती है, तो तत्काल इस पर कार्यवाही की जायेगी, इसमें बहुत ही कड़ी कार्रवाई होगी।

         सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता से आग्रह करते हुये कहा बिना सोचे समझे इस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कदापि ज्वाइन ना करें। कई ऐसे ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को यह कह रहे हैं कि आपको पेड सर्विसेज देंगे, यानि वे आपसे पैसा लेंगे और इसके बाद आपको मेंबर बनाएंगे। सभी से आग्रह किया है कि इस तरह की सेवाओं के झासें में बिल्कुल भी ना आए और अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि यह न केवल अवैधानिक है बल्कि अनैतिक भी है, इसमें कोई भी भागीदार पाया जाता है, तो न केवल सोशल मीडिया चलाने वाले, बनाने वाले बल्कि उसका उपयोग करने वाले भी इसके अंदर पार्टी बनते हैं, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होती है, एक छोटी सी कानूनी कार्रवाई आपके बच्चे का पूरा भविष्य खराब कर सकती है, इसलिए इस पर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। विद्यार्थियों के माता-पिता से कहा इनके झांसे में बिल्कुल भी ना आए और केवल अपनी मेहनत पर और अपनी पढ़ाई पर भरोसा करें।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button