खेलगाजियाबाद

कामाख्या क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में चंडीगढ़ चैंपियंस की शानदार जीत

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

गाजियाबाद। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ अंडमान निकोबार के तत्वाधान में चैंपियन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजित कामाख्या क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में चंडीगढ़ चैंपियंस ने दिल्ली हार्ट को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया आज चंडीगढ़ चैंपियन के कप्तान जसमीत सिंह ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला किया जसमीत का फैसला पूरी तरह जसमीत सिंह के फेवर में रहा दिल्ली की टीम के ऊपरी बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी पावर पहले समाप्त होने तक दिल्ली की टीम 6 विकेट पर 36 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन दिल्ली के कप्तान अनीश सिंह 21 और सुमित ने 17 रन बनाकर दिल्ली की टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 86 तक पहुंचा चंडीगढ़ चैंपियन की ओर से अदनान शब्बीर रोहित शर्मा अविनाश कुमार ने दो-दो विकेट तथा जसमीत और अरविंद ने एक-एक विकेट लिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ चैंपियन की टीम ने जीत का लक्ष्य 15.5 ओवरों में मात्र दो विकेट होकर प्राप्त कर लिया इसमें अरविंद वर्मा के नॉटआउट 38 अश्विंदर ने 25 और रोहित शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया दिल्ली की ओर से एकमात्र विकेट अनुराग को मिला एक खिलाड़ी रन आउट हुआ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कारगिल युद्ध के हीरो कर्नल शैलेंद्र के हाथों रोहित शर्मा को दिया गया इस अवसर पर कामाख्या क्रिकेट लीग के अध्यक्ष डॉक्टर शमीम अहमद खान दिल्ली टीम के ऑनर विकास शर्मा हैदराबाद के ओनर खादिर खान फिल्म एक्टर लाइकी गोविंदा फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर काजल गोयल डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशन उमर कमाल दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षक राकेश पाल के अलावा मैच के अंपायर नूर मोहम्मद और इब्राहिम खान मैच रेफरी जितेंद्र गुप्ता मीडिया प्रभारी परी सरोज और डीसीएम मीडिया ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर स्नेहा मौजूद रहीं कामाख्या क्रिकेट लीग का कल दूसरा सेमीफाइनल मुंबई मेरिट और यूपी अपर की टीम के बीच 10:30 बजे से खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button