गरीब जन सेवा समिति ने लगाया काबरयो के लिए स्वास्थ्य शिविर

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो
उत्तराखंड :- गरीब जन सेवा समिति जसपुर महुआ डाबरा एनजीओ की तरफ से कांवरियों के लिए निशुल्क दवाइयां का कैंप का आयोजन किया गया यह कैंप हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर निशुल्क सेवा के रूप में किया जाता है जिसमें हरिद्वार से गंगाजल और काबर लाने वाले श्रद्धालु जिन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ हो वह कैंप से निशुल्क दवाइयां लेते हैं इस अवसर पर सेवा करने वालों में अध्यक्ष हरदीप सिंह उपाध्यक्ष प्रियंका सचिव परमजीत कौर कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा योजना मंत्री सुमन देवी तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार तहसील उपाध्यक्ष डॉक्टर शीशराम सिंह तहसील सचिव अनिल कुमार तहसील कोषाध्यक्ष चट्टान सिंह तहसील संगठन मंत्री ब्रमजीत सिंह तहसील योजना मंत्री यशोदा देवी कानूनी सलाहकार पंकित गिरी काशीपुर तहसील उपाध्यक्ष प्रदुम कुमार डॉ संजय कुमार मौजूद रहे