
महाशिव रात्रि पर्व आज
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल। शहर में धूमधाम से आज महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भगवान शंकर की भव्य बारात व झांकी निकाली गई। यह बारात अलग-अलग जगहों का भ्रमण करते हुए कैलाश पर्वत स्थित शिव मंदिर पर लौटी। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ निकाली झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बरात शहर में भ्रमण के दौरान शिवभक्तों ने प्रसादी कर खुशियां मनाई।कलाकारों ने भगवान शिंव की बरात नगर भ्रमण के शिव के भजनो पर जोरदार प्रस्तुति दी भ्रमण के समय बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शिवमंदिर पुजारी इंदर कुमार ठाकरोली ने बताया बरात के वापस शिव मंदिर कैलाश पर्वत मंदिर आने के बाद शिव-पार्वती का विवाह संपन्न करवाया गया। सुबह पंच अमृत अभिषेक, आरती,भजन,प्रसादी का आयोजन होगा शिव मेला आयोजन होगा महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव शादी के बंधन में बंधे थे। इसलिए इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।