
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को मनाया जाएगा है। इसे लेकर बरेली के नाथ मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। भक्त भी भगवान शिव की आराधना की तैयारियों में जुटे हैं। पंडित मुकेश मिश्रा के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी व्यापिनी रात्रि में महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस बार चतुर्दशी तिथि का आरंभ बुधवार पूर्वाह्न 11:07 बजे से हो रहा है और यह बृहस्पतिवार को सुबह 8:54 बजे तक रहेगी।
महाशिवरात्रि की पूजा निशीथ काल में की जाती है। इस बार महाशिवरात्रि पर बुधादित्य योग, मालव्य राजयोग व त्रिग्रही योग बन रहे हैं। धन के दाता शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे। इन सुयोगों में शिवार्चन से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होंगे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर ही भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। शिव पुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव सबसे पहले शिवलिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे।