बरेली
रोटरी क्लब ऑफ बरेली ने सदस्यों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली।रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रेस में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो नीरव निमेष अग्रवाल जी द्वारा आधिकारिक भ्रमण किया तथा क्लब की गतिविधियों का जायजा लिया एवं उन्होने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना की। सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में चीफ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बरेली ज़ोन सीए विनय कृष्ण, अध्यक्ष निधि अग्रवाल, सेक्रेटरी मेघा कृष्ण,ट्रैजरार अकांशा गोस्वामी,रिचा अग्रवाल रिचा मेहरोत्रा पल्लवी गोयल नितिका कपूर राखी मनोहर स्वाति गुप्ता नेहा रस्तोगी नीतू अग्रवाल सतरूपा सिंह आदि मौजूद रहीं।