सेवानिवृत होने के बावजूद कर रहा ड्यूटी

एनपीटी रांची ब्यूरो
रांची – एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है कार्मिक विभाग झारखंड सरकार मैं एक होमगार्ड जवान जिसका नाम रमन महतो ( सैन्य संख्या 14745 ) है । इनकी निर्धारित 60 वर्ष की उम्र सीमा 1 वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी है इसके बावजूद यह कार्मिक विभाग झारखंड सरकार में ड्यूटी कर रहे हैं । होमगार्ड कार्यालय के द्वारा इनको हटाने को लेकर पत्र भी जारी किया गया है इसके बावजूद भी यह ड्यूटी में बने हुए हैं । इसी तरह का एक मामला गृह विभाग झारखंड सरकार में भी पकड़ा गया था । जहां 60 वर्ष की निर्धारित उम्र सीमा समाप्त होने के बावजूद रघुराम ड्यूटी कर रहे थे । इस मामले पर विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर होमगार्ड डिजी को पत्र भेजा गया था । होमगार्ड कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वैसे सभी होमगार्ड के जवान जिनकी निर्धारित 60 वर्ष की उम्र सीमा समाप्त हो गई है और वह अगर ड्यूटी करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी