युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन युवाओं ने सीसीएसयू का किया भ्रमण

एनपीटी मेरठ ब्यूरो
मेरठ। नेहरू युवा केंद्र माय भारत युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरठ जनपद में चल रहे पांच दिवसीय अंतर-जंपीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के चौथे दिन वाराणसी से आए 27 युवाओं को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का भ्रमण कराया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन कराया गया। सबसे पहले, युवाओं का दल विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग पहुंचा, जहां विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने उन्हें जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इसके बाद, युवा ज्वेलरी विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने आभूषणों की बनावट, संरचना और निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात, युवाओं को फाइन आर्ट विभाग का दौरा कराया गया, जहां उन्होंने हाथ से बने स्केच, डिजाइन और लिप्टन आर्ट जैसी कलाओं की जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम के अंत में, युवाओं को इतिहास विभाग का भ्रमण भी कराया गया, जहां विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के.के. शर्मा ने मेरठ से जुड़ी 1857 की क्रांति और स्थानीय घटनाओं पर विस्तार से जानकारी साझा की।
यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी मेरठ, यशवंत यादव और लेखाकार नरेंद्र त्यागी की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजीत यादव, राकेश यादव, विकास मिश्रा, विशाल पटेल, नेहा पटेल, संध्या पटेल, आदर्श जायसवाल सहित वाराणसी के युवा उपस्थित रहे।