पाकुड़
झामुमो पाकुड़ संयोजक मंडली के प्रमुख अजीजुल इसलाम ने सीएम से की मुलाकात, समस्याओं से कराया अवगत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो
पाकुड़ जिले के झामुमो जिला संयोजक मंडली के संयोजक प्रमुख अजीजुल ईस्लाम ने गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री सह- झामुमो पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन से औपचारिक मुलाकात कर पाकुड़ जिले की जन समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कई अहम बिंदुओं पर विशेष ध्यान आकृष्ट भी कराया। इस दौरान जिला संयोजक मंडली के सदस्य सुनील टुडू व हिरणपुर प्रखण्ड के पूर्व झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष इसहाक अंसारी मौजूद रहे।