हिरणपुर थाना क्षेत्र में चलाया गया वाहन जांच अभियान, लगाया जुर्माना

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त, पाकुड़ के आदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में गुरुवार को देर रात 07:30 बजे से 10:00 बजे तक पाकुड़ हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क पर परिवहन होने वाले व्यावसायिक वाहनों जो नो एन्ट्री, ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन (अतिरिक्त रूप से जोड़े गये डाला एवं एंगल) एवं अन्य का उलंघन करने एवं ड्रंक एंड ड्राइव बिना हेलमेट एवं अन्य ऐसे वाहनो एवं वाहन चालक की वाहन जांच की गई। जिसमें जांच की गई 26 वाहन में से लगभग 20 वाहनों से नो एन्ट्री का उलंघन करने , वाहन का वैध कागजात नहीं होने तथा बॉडी अल्टीरेशन होने की स्तिथि में मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते हुए पकडे गये सभी वाहनों से जुर्माने की राशि के तौर पर लगभग 1,02,751 (एक लाख दो हजार सात सौ इकावान्न रूपये) ई-पॉस मशीन से ऑनलाइन चालान निर्गत किया गया। साथ ही सभी वाहन ड्राइवर को सख्त ताकीद किया गया कि नियमानुसार वाहन का ड्राइव करे। साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट पास में रखे, ताकि डिमांड करने पर देखा सके।