
एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ रोड स्थित एचएलएम कॉलेज में रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद – नार्थ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! ये रक्तदान शिविर वरदान मल्टीस्पेशिल्टी के ब्लड बैंक द्वारा लगाया गया! रोटरी क्लब के तरफ से सचिन गुप्ता , सी ए प्रमोद गुप्ता , मोहित गुप्ता , शिसिर अग्रवाल, एव पीयुष गुप्ता उपस्तिथ रहे ! वरदान हॉस्पिटल की तरफ से विक्रांत सिंह व उनकी पूरी टीम मौजूद रही ! इस कैंप में एचएलएम कॉलेज के छात्र व स्टाफ ने बढ़चढ़ का अपना योगदान दिया!
एचएलएम नर्सिंग कॉलेज की और से प्रिंसिपल डॉ रचना गुप्ता व डीन अकैडमिक मोहित जिंदल उपस्तिथ रहे !
एचएलएम ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज अग्रवाल एव सहायक निदेशक डॉ धीरज शर्मा ने अपने छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन किया!
सहायक निदेशक डॉ धीरज शर्मा ने बताया कि “तुम्हारे रक्त की एक बूंद किसी और के लिए जीवन की एक बूंद हो सकती है” उन्होंने कहा एचएलएम संस्थान समय – समय पर ऐसे शिविर कैंप का आयोजन कराता रहता है!
एचएलएम कॉलेज शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यो में योगदान देते रहेगे! आगे आँखों के शिविर का आयोजन भी कराया जाएगा!