गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के बच्चो के घर जाकर जांच करने वाले स्कूलों पर कार्यवाई की मांग

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद जिले में आरटीई के दाखिलों की चयन प्रक्रिया दिसंबर माह से प्रारंभ हो चुकी है जिसके तीन चरण समाप्त हो चुके है दो चरणों के चयनित बच्चो को चयनित पत्र जारी हो चुके है शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन इस बार शत प्रतिशत दाखिले कराने के दावे ठोक रहा है वहीं निजी स्कूल है कि जो चयनित बच्चो को दाखिला नहीं देकर शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोल रहे है निजी स्कूलों ने आरटीई अधिनियम के नियमों का उल्लंघन कर जहा इस बार भी चयनित बच्चो के घर जाकर वेरिफिकेशन करने का खेल शुरू कर दिया वही बच्चो के अभिभावकों से तीन साल की बैंक स्टेटमेंट सहित अनावश्यक कागजात मांगने शुरू कर दिए हैं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह का कहना है कि निजी स्कूल हमारे शिक्षा अधिकारियों की सुनने के लिए तैयार ही नहीं है इस बार भी वहीं पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है कुछ स्कूल कह रहे है कि हम मार्च में दाखिला देंगे और कुछ स्कूलों ने तो आरटीई नियमों का उल्लंघन कर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के अभिभावकों के यहां अपना स्टाफ भेजकर जांच करानी शुरू कर दी है जो जहा गरीब अभिभावकों के निजिता के अधिकार का हनन है वहीं आरटीई के नियमों का उल्लंघन भी है हम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि ऐसे स्कूलों पर समय रहते कार्यवाई सुनिश्चित करे जिससे कि किसी भी आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चे को शिक्षा के अधिकार से वंचित न होना पड़े।