
एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम, 27 फरवरी: गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने नगर निगम गुरुग्राम चुनाव को लेकर जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम चुनाव में मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा, जो गुरुग्राम के लोकतांत्रिक ढांचे में एक ऐतिहासिक बदलाव है। इससे पहले, नगर निगम के पार्षदों का चुनाव होता था और फिर उन्हीं के वोटों से मेयर का चयन किया जाता था।
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि इस बार हर मतदाता को दो वोट डालने होंगे – एक मेयर पद के लिए और दूसरा अपने वार्ड पार्षद के लिए।
विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि मतदान केंद्रों पर दो EVM मशीनें लगाई जाएंगी – एक मशीन पर मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरी मशीन पर वार्ड पार्षद के लिए। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे दोनों वोट डालें और अपने अधिकार का पूर्ण उपयोग करें।
विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्रामवासियों से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पहले से ही हरियाणा और केंद्र में कार्य कर रही है, और अब नगर निगम में भी भाजपा को जिताकर ट्रिपल इंजन सरकार बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में गुरुग्राम का विकास नई ऊंचाइयों को छू रहा है और जनता के सहयोग से इसे और आगे बढ़ाया जाएगा, इसलिए भाजपा चुनें, विकास चुनें।
मुकेश शर्मा ने नागरिकों से 100% मतदान सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि यह न सिर्फ हमारा अधिकार है, बल्कि एक नैतिक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा, “यदि हम अपने शहर का समुचित विकास चाहते हैं, तो हमें एक सशक्त नेतृत्व चुनना होगा। भाजपा ही वह पार्टी है जो गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाने के अपने वादे पर खरा उतरेगी।”