नीमच
वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने मनाई चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि !

एनपीटी नीमच मध्य प्रदेश ब्यूरो
थांदला – जिला झाबुआ में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राधुसिंह जी भाबर एवं कर्मचारी नेता जसवंत डामोर के नेतृत्व में थांदला जिला झाबुआ में वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति मे उनकी प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर उनके पुण्य कार्यों को याद किया !
इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राधूसिंह भाबर, कर्मचारी नेता जसवंत डामोर, ब्लाक अध्यक्ष चैनसिंह मईडा खवासा क्षेत्र,खुमचंद गणावा आदि उपस्थित रहे !