मीना मंच का गठन, काजल बनी अध्यक्ष तो रौनक दीक्षित ने पाया उपाध्यक्ष का पद,

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर महरौनी खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धवारी में मीना मंच का शनिवार को विधिवत गठन किया गया!
सुगमकर्ता श्रीमती समस्या जैन एवं दामोदर दास द्वारा निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु क्रमशः काजल को 21 रौनक को 15 रजनी को 2 एवं नव्या व कृष्ण को एक-एक मत प्राप्त हुआ, इस प्रकार काजल सेन को अध्यक्ष एवं रौनक दीक्षित को मीना मंच का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया, निर्वाचन की कार्यवाही में सचिव रितु सेन कोषाध्यक्ष नव्या रश्मि को मीना तथा नैतिक सेन को राजू का पद पावर एंजेल 123 क्रमशः लकी अनुप्रिया रजनी को चुना गया निर्वाचन की कार्यवाही के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सारगर्भित उद्बोधन बच्चों को दिया गया एवं बच्चों से रूबरू परीक्षण भी किया गया, जिसमें बच्चों से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर बच्चों ने संतोषजनक दिए, विद्यालय में बच्चों के द्वारा स्व निर्मित सामग्री को देखकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सराहना की एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाए जाने पर बच्चों की एवं कार्यरत कार्मिकों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की एवं प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, बच्चे निर्वाचन की कार्यवाही से बड़े ही प्रसन्न चित नजर आए, कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक प्रदीप मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया!