जिला परिषद सदस्या ने चाहारदीवारी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला के हेरहंज पंचायत अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हूर में शुक्रवार को चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्या चंचला देवी, विभाग के एसडीओ संजय हांसदा, जेई नरेश मंडल, संवेदक उमेश उरांव ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर किया। जानकारी देते हुए एसडीओ हांसदा ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि यह चाहरदीवारी निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमण्डल प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अन्तर्गत डीएमएफटी फंड लातेहार से किया जा रहा है। यह कार्य 11 लाख 63 हज़ार रुपये कि लागत से किया जा रहा है। किसी भी तरह कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर समाजसेवी शिवनाथ रजक, मंगल उरांव, मिथलेश गुप्ता, मलेश्वर भोक्ता, बालदेव भोक्ता, विद्यालय के प्राचार्य मनोज जायसवाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।