उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 172 जोड़ों ने लिए फेरे, 20 का हुआ निकाह

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो

महसी (बहराइच)। तेजवापुर ब्लाक मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। विधायक सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की भव्यता की सराहना चारों तरफ लोग करते दिखे। विवाह के लिए आये जोड़ों सहित सभी अतिथियों के लिए बहुत अच्छा खान पान का प्रबंध देखने को मिला। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात ब्लाकों के 192 जोडे एक- दूसरे के जीवन साथी बने। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह ने कन्या दान की रस्म निभाई। विवाह के दौरान मंगल गीतों से ब्लाक परिसर गूंज उठा। नव युगलों पर फूलों की वर्षा की गई। मिली जानकारी अनुसार 207 जोड़ों ने आवेदन किया। 192 जोड़े विवाह के लिए मौके पर पहुंचे। हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 172 नव युगल जोड़ों ने फेरे लिए। 20 जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। वैवाहिक समारोह में महसी से 81,कैसरगंज से 11,शिवपुर से 37, चित्तौरा से 7,जरवल से 2, तेजवापुर से 41, रिसिया से 4, मिहींपुरवा से 2,नगरपालिका से 7 व फखरपुर से 19 जोड़े शामिल हुए। विधायक सुरेश्वर सिंह ने नव युगल जोड़ों को उपहार व गृहस्थी के समान के साथ आशीर्वाद देकर विदा किया। विधायक ने कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में है। हर आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यहीं हमारी सरकार का उद्देश्य है। इस मौके भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख महसी कृष्णा देवी सिंह,ब्लाक प्रमुख तेजवापुर प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह,बीडीओ महसी हेमंत यादव, बीडीओ तेजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में वर-वधू पक्ष के लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button