गुलदार के आतंक से जनता का जीना हुआ बेहाल ।

एनपीटी उत्तराखंड ब्यूरो
जसपुर, उत्तराखंड । जसपुर के निकट भारती ग्राम पंचायत महुआ डाबरा के पास भूत पुरी महुआ डावरा पर मार्ग पर शिव गौरी नगर कॉलोनी के पास रह रहे स्थानीय निवासियों को सीसीटीवी में तेंदुआ घूमता दिखाई दिया जिसकी सूचना नगर वासियों ने वन विभाग को देनी चाहि मगर संपर्क नहीं होने के कारण मीडिया को जानकारी दी गई स्थानीय निवासी सचिन चौहान ने बताया कि देर शाम को 8:00 उनके घर के बाहर सीसीटीवी में तेंदुआ घूमता हुआ नजर आ रहा था महज 10 कदम की दूरी पर ही वाहनों के आवागमन के साथ रोड दिखाई दे रही है जबकि इस समय महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है शिव कावड़ भक्त पवित्र जल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे हैं जस पुर भूत पुरी मार्ग कावड़ यात्रा में 24 घंटे व्यस्त रहता है ऐसे में अगर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे किसी कावड़ यह के साथ कोई घटना घटती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अनेकों बार वन विभाग पतरामपुर के बनकर्मी यह कहकर अपना पीछा छुड़ा लेते हैं कि यह क्षेत्र हमारे पास नहीं है बल्कि यह काशीपुर क्षेत्र में लगता है और इसी तरह बड़ी घटना होने का इंतजार करते हैं नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्र विधायक आदेश चौहान से मांग की है खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम ने किसी भी ग्रामीण या क्षेत्रवादी से कोई संपर्क नहीं किया है।