विप्रा ने वृंदावन खादर में अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी की ध्वस्त

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक भी दो दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए अक्रूर मंदिर के सामने खादर क्षेत्र में बिना स्वीकृत बनाई जा रही कॉलोनी को जमीदोज कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष एसबी सिंह के आदेश पर की गई। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक चार अप्रेल को होने जा रही है। इससे पहले प्राधिकरण के अभियंताओं ने उपाध्यक्ष के सख्त आदेश के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी प्रक्रिया में बुधवार को वाद संख्या 70 /2023 -2024 के अंतर्गत दिनेश पाठक महिपाल सिंह पुत्र कालीचरण प्रेमचंद द्वारा खसरा संख्या 191 एवं 192 ग्राम अक्रूर वृंदावन में अक्रूर मंदिर के सामने खादर क्षेत्र में बिना स्वीकृत विकसित की जा रही कॉलोनी में बने पक्के निर्माण जेसीबी से जैत पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किए गए । इससे पहले भी कॉलोनी को 15 सितम्बर 2024 को ध्वस्त किया जा चुका है। कॉलोनी में बन रहे मकानों के कालम तोड़ दिए गए साइड ऑफिस नाली प्लाटिंग सड़क तथा बाउंड्री का गेट भी ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान सहायक अभियंता अशोक कुमार चौधरी अवर अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता अनिरुद्ध यादव तथा प्राधिकरण का स्टाफ मौजूद रहा।