मुख्यमंत्री से की आत्महत्या की अनुमति देने की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। ग्राम मामेपुर निवासी वृद्ध विधवा महिला सुनहरी देवी ने अपनी जमीन भू- माफियाओं द्वारा हड़पे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि भू-माफिया सुभाष सिंह पुत्र रामकिशन, अभिषेक चौहान पुत्र सुभाष सिंह व दीवान सिंह पुत्र दलीप सिंह द्वारा ,उसकी 1250 वर्ग गर्ज विभाजित भूमि 75 वर्ष की खसरा नम्बर 453 453/3 की 1250 वर्ग गज पर जबरदस्ती कब्जा करके एवं अपराधिक षड्यंत्र के तहत गिरोह बनाकर कूटरचित विलेख निष्पादित कर धोखाधड़ी से उसकी जमीन प्लॉटों में बेच दी, जब इसका पता उसको चला तो उसके द्वारा विभिन्न स्तरों पर शिकायत करने के बावजूद थाना गंगानगर द्वारा भू-माफियाओं से सांठगांठ कर उस के प्रार्थना पत्रों पर सिविल वाद योजित करने का निर्देश देने व उसका उत्पीड़िन किये जाने के कारण तथा भू-माफियाओं द्वारा जान से मारने की कोशिश करने के बाद भी जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा कोई विधिक व वैधानिक कार्यवाही न करके उल्टे उसी का का उत्पीड़न किये जाने के कारण उसे आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है। इसलिए उसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने की अनुमति प्रदान की जाये।