चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा, चालक व उपचालक घायल

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला के बारियातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत रांची-चतरा मुख्य सड़क एनएच-99 स्थित मबरछीया टोंगरी मोड़ के समीप शनिवार अहले सुबह एक चावल लदा चौदह चक्का ट्रक सीजी 15 डीएच 4451 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आठ फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गया। इस हादसे में चालक व उपचालक दोनों घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। घायल चालक व उपचालक को प्राथमिक उपचार के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना के संबंध में ट्रक चालक मो0 खुर्शीद ने बताया कि ट्रक गढ़वा निवासी धीरज राणा का है. ट्रक छत्तीसगढ़ के सिंगरौली से चावल लादकर बालूमाथ-बारियातू होते हुए पश्चिम बंगाल के पानागढ़ जा रहा था। टोंगरी मोड़ के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. हादसे में मैं व उपचालक आफताब आलम घायल हो गये। स्थानीय पुलिस की तत्परता से दोनों घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।