राहुल सिंह गैंग का लेवी पैसा वसूलने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०) , लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस ने शनिवार को राहुल सिंह गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है ।इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने बताया की पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राहुल सिंह गिरोह के दो अपराधी कुलदीप किंडो पिता मुनेश्वर किंडो पता गूंगा टोली थाना बिशुनपुर जिला गुमला निवासी एवं राहुल मुंडा पिता सुकर मुंडा पता लावालौंग जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया । इंस्पेक्टर ने बताया कि यह दोनों अपराधी राहुल सिंह गैंग के लेवी के पैसे का उगाही करते थे । और इन पैसों से हथियार एवं बाइक खरीदते थे । एवं गैंग को जहां-जहां पैसे की जरूरत होती थी वहां पैसा पहुंचाने का कार्य करते थे । इस संबध में बालूमाथ थाना कांड संख्या 12/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था ।वहीं छापेमारी दल में अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा,रंजन पासवान,संतदेव कुमार एवं शस्त्र बल के जवान शामिल थे ।